Raymond Demerger: रेमंड ग्रुप करेगा नई रियल एस्टेट कंपनी को लिस्ट, हर 1 शेयर के बदले मिलेंगे इतने शेयर

Raymond Demerger Record Date: डीमर्जर के पूरा होने पर, रेमंड और रेमंड रियल्टी (आरआरएल) रेमंड ग्रुप की दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के रूप में काम करेंगी। रेमंड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नई इकाई स्टॉक एक्सचेंजों पर ऑटोमैटिक लिस्टिंग की मांग करेगी।

रेमंड डिमर्जर रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • रेमंड ग्रुप की नई रियल एस्टेट कंपनी होगी लिस्ट
  • 1 शेयर के बदले मिलेगा 1 शेयर
  • नई कंपनी होगी रेमंड रियल्टी लिमिटेड

Raymond Demerger Record Date: घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों में जल्द ही रेमंड ग्रुप की नई कंपनी की लिस्टिंग देखने को मिलेगी, क्योंकि पिछले हफ्ते इस प्रमुख कंपनी ने अपने रियल एस्टेट कारोबार को अलग करने की घोषणा की थी। इस खबर से उत्साहित होकर, कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 52-सप्ताह के सबसे टॉप लेवल 3484 रुपये पर पहुंच गया। रेमंड के शेयरों में जोरदार उछाल उस दिन आई जब कंपनी ने गुरुवार को अपने रियल एस्टेट कारोबार को अपनी सब्सिडियरी कंपनी - रेमंड रियल्टी लिमिटेड (आरआरएल) - के तौर पर अलग करने की घोषणा की। यह कंपनी जल्द ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी।

ये भी पढ़ें -

6,65,73,731 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

इस डीमर्जर के पूरा होने पर, रेमंड और रेमंड रियल्टी (आरआरएल) रेमंड ग्रुप की दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के रूप में काम करेंगी। रेमंड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नई इकाई स्टॉक एक्सचेंजों पर ऑटोमैटिक लिस्टिंग की मांग करेगी।

End Of Feed