OLA Share Price: पैसा डबल करने के बाद OLA ने कराया 8138 करोड़ का नुकसान, रिकॉर्ड लेवल से 19% टूटा शेयर

Ola Electric Share Price Today: मंगलवार को पौने 3 बजे BSE पर कंपनी का शेयर सोमवार के 125.32 रु के क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 2.49 रु या 1.99 फीसदी की मजबूती के साथ 127.81 रु पर है। 157.53 रु के लेवल से ये 127.81 रु तक आने में 18.9 फीसदी गिर गया है।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • ओला के शेयर में गिरावट
  • कई दिन से आ रही कमजोरी
  • मार्केट कैप में आई कमी
Ola Electric Share Price Today: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) का आईपीओ आया। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 72-76 रु था, जबकि फाइनल प्राइस 76 रु तय किया गया। इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस के मुकाबले फ्लैट 76 रु पर ही हुई। मगर फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी और कुछ ही कारोबारी सत्रों में 157.53 रु का लेवल छू लिया। इससे निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा हो गया। मगर इस भाव से अब कंपनी के शेयर में गिरावट जारी है।
ये भी पढ़ें -

कितना टूटा शेयर (Ola Share Down)

मंगलवार को पौने 3 बजे BSE पर कंपनी का शेयर सोमवार के 125.32 रु के क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 2.49 रु या 1.99 फीसदी की मजबूती के साथ 127.81 रु पर है। 157.53 रु के लेवल से ये 127.81 रु तक आने में 18.9 फीसदी गिर गया है।
End Of Feed