एलन मस्क के ट्वीट ने किया कमाल, डॉजकॉइन के रेट में तेजी बरकरार, लगातार करा रही प्रॉफिट

बीते सोमवार को एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर के लोगो के तौर पर ट्विटर बर्ड की जगह डॉजकॉइन का डॉग लगा दिया। इससे डॉजकॉइन के रेट में तेजी आई, जो अब भी बरकरार है।

डॉजकॉइन के रेट में तेजी बरकरार है

मुख्य बातें
  • मस्क के एक ट्वीट से डॉजकॉइन के रेट में तेजी आई
  • मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने को लेकर ट्वीट किया था
  • डॉजकॉइन का डॉग अब ट्विटर का नया लोगो है

Dogecoin Rate : बीते सोमवार को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे मीमकॉइन क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन के रेट में लगातार तेजी आई, जो अब भी बरकरार है। इससे जिन निवेशकों के पास डॉजकॉइन हैं, उन्हें काफी फायदा हो रहा है। बता दें कि डॉजकॉइन का भी परफॉर्मेंस अन्य क्रिप्टो की तरह 2022 में काफी खराब रहा। पर 2023 क्रिप्टो मार्केट के लिए अच्छा साबित हो रहा है और अब मस्क के ट्वीट ने डॉजकॉइन को और तेजी दी है। मस्क ने ट्वीट करके ट्विटर के वेब लोगो को डॉजकॉइन के डॉग से बदलने का ऐलान किया था। इसका डॉजकॉइन के रेट पर काफी पॉजिटिव असर पड़ा।

संबंधित खबरें

7 दिन में दिया 29.6 फीसदी रिटर्न

संबंधित खबरें

क्रिप्टो.कॉम के अनुसार बीते 7 दिनों में डॉजकॉइन के रेट में लगभग 29.6 फीसदी की तेजी आई है। पर असल तेजी मस्क के ट्वीट के बाद सोमवार शाम 5.30 बजे के बाद आई है। तब से अब तक ही ये क्रिप्टोकरेंसी 27 फीसदी उछली है। गौरतलब है कि मस्क पहले से ही डॉजकॉइन के समर्थक रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed