Phoenix Overseas IPO: फ्लैट लिस्टिंग के बाद फीनिक्स ओवरसीज में लगा 5 फीसदी लोअर सर्किट, निवेशकों को हुआ नुकसान

Phoenix Overseas IPO Listing: 36.03 करोड़ रु फीनिक्स ओवरसीज का SME IPO 20 सितंबर से 24 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 61-रु तय किया गया था। जबकि फाइनल प्राइस 64 रु तय हुआ।

फ्लैट लिस्टिंग के बाद टूटा फीनिक्स ओवरसीज का शेयर

मुख्य बातें
  • फीनिक्स ओवरसीज की फ्लैट लिस्टिंग
  • लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
  • 5 फीसदी का नुकसान
Phoenix Overseas IPO Listing: फीनिक्स ओवरसीज का शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। इसकी शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर NSE SME पर 64 रु पर लिस्ट हुआ, जबकि इसके आईपीओ में भी शेयरों का दाम यही फिक्स हुआ था। फ्लैट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई और शेयर में 5 फीसदी लोअर सर्किट लग गया है। करीब पौने 11 बजे NSE SME पर फीनिक्स ओवरसीज का शेयर 3.20 रु या 5 फीसदी की गिरावट के साथ 60.80 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

फीनिक्स ओवरसीज का प्राइस बैंड

36.03 करोड़ रु फीनिक्स ओवरसीज का SME IPO 20 सितंबर से 24 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 61-रु तय किया गया था। जबकि फाइनल प्राइस 64 रु तय हुआ।
End Of Feed