Navratna Company: टार्गेट प्राइस से भी ऊपर पहुंचा मझगांव डॉक का शेयर, 1 साल में दिया 255% रिटर्न, जानें क्या है तेजी की वजह

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर गुरुवार को 4,095.25 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 4585 रु तक गया, जो इसका नया ऑल टाइम हाई है।

मझगांव डॉक का शेयर उछला

मुख्य बातें
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने छुआ नया रिकॉर्ड लेवल
  • 4585 रु के ऑल-टाइम हाई तक गया
  • कंपनी को मिला नवरत्न का दर्जा

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target: गुरुवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर करीब 9 फीसदी की उछाल के साथ नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। दरअसल इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। इसी से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। नवरत्न का दर्जा पाने वाली ये भारत की 18वीं पीएसयू बन गई है। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अग्रवाल ने इस शेयर पर अपनी राय पेश की थी। उन्होंने निवेशकों को 4200 रुपये के प्राइस टार्गेट के साथ इस युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता के शेयर को खरीदने की सलाह दी थी। मगर आज आई तेजी ये शेयर 4500 रु के भी ऊपर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें -

कितनी है शेयर में तेजी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर बीएसई पर 4081 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 4,095.25 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 4585 रु के नए ऑल टाइम हाई तक गया। करीब सवा 3 बजे ये 353.95 रु या 8.67 फीसदी की तेजी के साथ 4434.95 रु पर है।

End Of Feed