Navratna Company: टार्गेट प्राइस से भी ऊपर पहुंचा मझगांव डॉक का शेयर, 1 साल में दिया 255% रिटर्न, जानें क्या है तेजी की वजह
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर गुरुवार को 4,095.25 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 4585 रु तक गया, जो इसका नया ऑल टाइम हाई है।
मझगांव डॉक का शेयर उछला
मुख्य बातें
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने छुआ नया रिकॉर्ड लेवल
- 4585 रु के ऑल-टाइम हाई तक गया
- कंपनी को मिला नवरत्न का दर्जा
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target: गुरुवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर करीब 9 फीसदी की उछाल के साथ नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। दरअसल इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। इसी से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। नवरत्न का दर्जा पाने वाली ये भारत की 18वीं पीएसयू बन गई है। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अग्रवाल ने इस शेयर पर अपनी राय पेश की थी। उन्होंने निवेशकों को 4200 रुपये के प्राइस टार्गेट के साथ इस युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता के शेयर को खरीदने की सलाह दी थी। मगर आज आई तेजी ये शेयर 4500 रु के भी ऊपर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें -
कितनी है शेयर में तेजी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर बीएसई पर 4081 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 4,095.25 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 4585 रु के नए ऑल टाइम हाई तक गया। करीब सवा 3 बजे ये 353.95 रु या 8.67 फीसदी की तेजी के साथ 4434.95 रु पर है।
क्या होता है नवरत्न कंपनी का दर्जा मिलने का फायदा
भारत सरकार टॉप पीएसयू कंपनियों को नवरत्न का दर्जा देती है और इसके बाद ये कंपनियां केंद्र की मंजूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपये तक का भारी निवेश करने के लिए अधिकृत हो जाती हैं। इन पीएसयू के पास एक साल में अपनी नेटवर्थ का 30 प्रतिशत तक निवेश करने की अथॉरिटी होती है, बशर्ते वे 1,000 करोड़ रुपये की सीमा का पालन करें।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
अवधि | शेयर का रिटर्न |
5 दिन | 11.7 फीसदी |
1 महीना | 41 फीसदी |
2024 में अब तक | 93.6 फीसदी |
6 महीने | 88.85 फीसदी |
1 साल | 255.4 फीसदी |
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited