Go First के बाद इस एयरलाइंस के सामने छाए संकट के बादल, 'सेफ लैंडिंग' के लिए सरकार देगी 300 करोड़

सरकार एक सरकारी एयरलाइन कंपनी में 300 करोड़ रु का निवेश करेगी। ये निवेश किया जाएगा एलायंस एयर में, जो इस समय फाइनेंशियल संकट से गुजर रही है। कंपनी को इस राशि से मदद मिलेगी।

सरकार करेगी एलायंस एयर की मदद

मुख्य बातें
  • सरकार करेगी एलायंस एयर में निवेश
  • एलायंस एयर को सरकार से मिलेंगे 300 करोड़
  • फाइनेंशियल संकट से गुजर रही है एलायंस एयर

Alliance Air To Get Fund From Govt : गो फर्स्ट संकट (Go First Crisis) के बीच एक एयरलाइन को सरकार से 300 करोड़ रु मिलेंगे। सरकार एलायंस एयर (Alliance Air) में 300 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगी, जो कि इस समय फाइनेंशियल संकट में है।

संबंधित खबरें

एयर इंडिया का थी हिस्सा

संबंधित खबरें

सरकारी निवेश की जानकारी पीटीआई की एक रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दी गई है। बता दें कि एलायंस एयर, जो पहले एयर इंडिया (Air India) का हिस्सा थी, इस समय एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) की ओनरशिप में है। AIAHL केंद्र सरकार का स्पेशल-पर्पस व्हीकल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed