अडानी के बाद हिंडनबर्ग करने वाला है एक और धमाका, जानिए अब किस कारपोरेट की बारी

Hindenburg Report: ह‍िंडनबर्ग र‍िसर्च की तरफ से एक नया ट्वीट क‍िया गया है। जिसमें हिंडनबर्ग र‍िसर्च ने 'एक और बड़ा' खुलासा करने की बात कही है। उसने ट्वीट करके लिखा है कि एक नई रिपोर्ट बहुत जल्दी आएगी।

Hindenburg Report: एक यूजर ने हिंडेनबर्ग का रिप्लाई करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि यह भारतीय कंपनी के बारे में नहीं होगा।

Hindenburg Report: ह‍िंडनबर्ग र‍िसर्च की तरफ से एक नया ट्वीट क‍िया गया है। जिसमें हिंडनबर्ग र‍िसर्च ने 'एक और बड़ा' खुलासा करने की बात कही है। उसने ट्वीट करके लिखा है कि एक नई रिपोर्ट बहुत जल्दी आएगी। सितंबर 2022 में हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके गौतम अडानी की संपत्ति 150 बिलियन डॉलर से 53 बिलियन डॉलर पर आ गई थी। उन्हें फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप-35 से बाहर कर दिया गया था। वहीं उनके समूह को 120 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था।
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि नई रिपोर्ट भारत की किसी कंपनी पर होगी या विदेश की किसी कारपोरेट समूह पर है। हिंडनबर्ग रिसर्च का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब वैश्विक स्तर पर बैंकिंग की वित्तीय सेहत को लेकर चिंताएं हैं। जहां एक ओर SVB बैंक को बंद कर दिया गया है जबकि क्रेडिट सुइस ने UBS का अधिग्रहण कर लिया है। वैश्विक स्तर पर बढ़ती ब्याज दरों की पृष्ठभूमि में ताजा हिंडनबर्ग रिपोर्ट भी आ रही है, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी नीतिगत दर में रातों-रात 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है।
End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed