Stock Market Crash: भयंकर गिरावट के बाद शेयर बाजार में पैसा लगाएं या नहीं, कब खरीदारी करना होगा सही, जानिए एक्सपर्ट की राय

Stock Market Crash in Hindi: किस स्तर पर किसी को इस समय शेयर बाजार में खरीदारी करनी चाहिए? इस पर अग्रवाल ने कहा कि अब खरीदने के लिए बहुत समय मिलेगा। बाजार में कोई उलटफेर नहीं होने वाला है। यानी बाजार कुछ समय तक डाउन रह सकता है। ऐसे में लो लेवल पर खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे।

शेयर बाजार में पैसा लगाएं या नहीं

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में खरीदारी के मौके
  • लो लेवल पर मिलेंगे मौके
  • निवेशकों को सब्र रखने की सलाह
Stock Market Outlook: चुनाव नतीजों वाले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 4389.73 अंक या 5.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,079.05 पर और निफ्टी 1379.40 अंक या 5.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 4,25,91,511.54 करोड़ रु थी। जबकि मंगलवार को कारोबार के अंत में इन कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटल 3,96,77,654.71 करोड़ रु रह गई है। यानी निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 29,13,856.83 करोड़ रु घटी है। एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि NDA 300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और उससे भी बड़ी बात कि BJP को अकेले बहुमत नहीं मिला। इसका शेयर पर काफी निगेटिव असर दिखा। आगे कैसा रह सकता है शेयर बाजार और इस समय खरीदारी करने से फायदा मिलेगा या नहीं, यहां जानिए।
ये भी पढ़ें -

अभी सब्र करना होगा

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा है कि शेयर बाजार में एक ओर से दूसरी ओर जाने का ट्रेंड होता है। उन्होंने निवेशकों को धैर्य रखने की सलाह दी।
End Of Feed