इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया खरीदने जा रही है 470 विमान, एयरबस और बोइंग से डील हुई साइन
एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से करीब 70 अरब डॉलर में 470 विमानों की खरीद करेगी। इसके करार पर हस्ताक्षर आज किया गया।
एयर इंडिया ने एयरबस, बोइंग से 470 विमानों की खरीद के करार पर हस्ताक्षर किए
इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया जल्द ही अपने फ्लीट को विस्तार करने जा रही है। एयर इंडिया 470 विमान खरीदने जा रही है। इसके लिए सौदा भी हो चुका है। ये विमानें एयरबस और बोइंग बनाकर एयर इंडिया को देगी।
ये भी पढ़ें- IndiGo Airbus Deal: इंडिगो ने एयरबस को दिया 500 विमानों का ऑर्डर, एविएशन हिस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील!
कितने में साइन हुई डील
एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से करीब 70 अरब डॉलर में 470 विमानों की खरीद करेगी। इसके करार पर हस्ताक्षर आज किया गया। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह बड़े आकार वाले विमानों सहित कुल 470 विमान इन दोनों विमान बनाने वाली कंपनियों से खरीदेगी।
क्या कहा एयर इंडिया ने
एयरलाइन ने बयान में कहा- "इस पक्के ऑर्डर में 34 ए350-1,000, छह ए350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777 एक्स बड़े विमानों के अलावा 140 एयरबस ए320 नियो, 70 एयरबस ए321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स छोटे आकार के विमान शामिल हैं।"
कब मिलेंगे विमान
इस खरीद करार पर पेरिस एयर शो से इतर हस्ताक्षर किए गए। एयर इंडिया ने कहा कि यह करार उसके द्वारा फरवरी में घोषित 70 अरब डॉलर (सूचीबद्ध मूल्य पर आधारित) के बेड़ा विस्तार कार्यक्रम का अगला कदम है। एयर इंडिया को इस साल एयरबस ए350 के साथ नए विमानों की आपूर्ति शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि ज्यादातर विमान 2025 के मध्य से मिलने शुरू होंगे।
एयरइंडिया को सफलता की उम्मीद
टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से सफलता की दिशा में एयर इंडिया की स्थिति और मजबूत हुई है। हमें पूरी उम्मीद है कि हम एक साथ आकर दुनिया के समक्ष आधुनिक विमानन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited