इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया खरीदने जा रही है 470 विमान, एयरबस और बोइंग से डील हुई साइन

एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से करीब 70 अरब डॉलर में 470 विमानों की खरीद करेगी। इसके करार पर हस्ताक्षर आज किया गया।

एयर इंडिया ने एयरबस, बोइंग से 470 विमानों की खरीद के करार पर हस्ताक्षर किए

इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया जल्द ही अपने फ्लीट को विस्तार करने जा रही है। एयर इंडिया 470 विमान खरीदने जा रही है। इसके लिए सौदा भी हो चुका है। ये विमानें एयरबस और बोइंग बनाकर एयर इंडिया को देगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- IndiGo Airbus Deal: इंडिगो ने एयरबस को दिया 500 विमानों का ऑर्डर, एविएशन हिस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील!

संबंधित खबरें

कितने में साइन हुई डील

संबंधित खबरें
End Of Feed