Awfis Space Listing: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, 12.86% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ स्टॉक

Awfis Space Solutions Listing Price: निवेशकों की ओर से ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। अंतिम दिन तक इसके इश्यू को 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 116.95 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 129.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल कैटेगरी को 53.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Awfis Space Solutions Listing Price

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग हुई
  • आईपीओ को मिला था शानदार रेस्पॉन्स
  • कुल 108 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब

Awfis Space Solutions Listing Price: IPO के बाद गुरुवार को ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर की लिस्टिंग हो गई है। कंपनी ने शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है। इसक शेयर आईपीओ के फाइनल प्राइस (383 रु) के मुकाबले BSE पर 12.86 फीसदी प्रीमियम के साथ 432.25 रु पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से पहले ऑफिस स्पेस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी कंपनी के शेयरों के आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले उनके अनौपचारिक मार्केट प्राइस और आईपीओ प्राइस के बीच के अंतर को दर्शाता है। हालांकि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का शेयर ग्रे मार्केट में 32.6 फीसदी प्रीमियम पर था। उसके मुकाबले शेयर ने कमजोर शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें -

Gold-Silver Rate Today 30 May 2024: सोना और हुआ महंगा, चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी, चेक करें अपने शहर के रेट

कितना सब्सक्राइब हुआ था ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ

निवेशकों की ओर से ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। अंतिम दिन तक इसके इश्यू को 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 116.95 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 129.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल कैटेगरी को 53.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिस्टिंग पर कितने मुनाफे की उम्मीद

आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 383 रु फिक्स हुआ था। उस हिसाब से जीएमपी के आधार पर उम्मीद थी कि शेयर की लिस्टिंग 508 रु पर हो सकती है। लिस्टिंग पर निवेशकों को 32.6 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद थी। मगर लिस्टिंग इससे कम पर हुई है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited