Awfis Space Listing: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, 12.86% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ स्टॉक

Awfis Space Solutions Listing Price: निवेशकों की ओर से ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। अंतिम दिन तक इसके इश्यू को 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 116.95 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 129.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल कैटेगरी को 53.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग हुई
  • आईपीओ को मिला था शानदार रेस्पॉन्स
  • कुल 108 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब
Awfis Space Solutions Listing Price: IPO के बाद गुरुवार को ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर की लिस्टिंग हो गई है। कंपनी ने शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है। इसक शेयर आईपीओ के फाइनल प्राइस (383 रु) के मुकाबले BSE पर 12.86 फीसदी प्रीमियम के साथ 432.25 रु पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से पहले ऑफिस स्पेस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी कंपनी के शेयरों के आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले उनके अनौपचारिक मार्केट प्राइस और आईपीओ प्राइस के बीच के अंतर को दर्शाता है। हालांकि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का शेयर ग्रे मार्केट में 32.6 फीसदी प्रीमियम पर था। उसके मुकाबले शेयर ने कमजोर शुरुआत की है।
ये भी पढ़ें -

कितना सब्सक्राइब हुआ था ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ

निवेशकों की ओर से ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। अंतिम दिन तक इसके इश्यू को 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 116.95 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 129.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल कैटेगरी को 53.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
End Of Feed