IPO के बाद 11 अगस्त को एलॉट होंगे Concord Biotech के शेयर, जानें कैसे चेक करें अपना स्टेटस

Concord Biotech Share Allotment: जिन निवेशकों ने कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ इश्यू में आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल (लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है) की साइट पर शेयर एलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

11 अगस्त को एलॉट होंगे Concord Biotech के शेयर

मुख्य बातें
  • 11 अगस्त को एलॉट होंगे कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर
  • 8 अगस्त को बंद हुआ था आईपीओ
  • बीएसई-एनएसई की साइट पर भी कर सकते हैं चेक

Concord Biotech Share Allotment: कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ (IPO) काफी शानदार रहा। इसके आईपीओ को 24.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका आईपीओ 4 से 8 अगस्त तक के लिए खुला था, जिसमें 5 और 6 अगस्त को मार्केट बंद रही थी। अब इसके शेयर एलॉट किए जाएंगे। कॉनकॉर्ड बायोटेक कल शुक्रवार, 11 अगस्त को शेयर एलॉट कर सकती है।

संबंधित खबरें

जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल (लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है) की साइट पर शेयर एलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed