Juniper Hotels IPO: जुनिपर होटल्स से प्रॉफिट की उम्मीद नहीं, GMP है जीरो, 28 फरवरी को होगी लिस्टिंग

Juniper Hotels IPO GMP: जुनिपर होटल्स के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके आईपीओ को केवल 2.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। ये कंपनी भारत में हयात चेन के तहत होटल भी चलाती है।

जुनिपर होटल्स का आईपीओ है जीरो

मुख्य बातें
  • 28 फरवरी को होगी जुनिपर होटल्स की लिस्टिंग
  • जुनिपर होटल्स का जीएमपी है जीरो
  • 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
Juniper Hotels IPO GMP: लग्जरी होटल डेवलपर जुनिपर होटल्स के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके आईपीओ को केवल 2.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। ये कंपनी भारत में हयात चेन के तहत होटल भी चलाती है। जुनिपर होटल्स के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 से 23 फरवरी तक के लिए खुला था। जुनिपर होटल्स के 1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ एक फ्रेश इक्विटी ऑफर रहा। यानी कंपनी ने अपने नए शेयर बेचे। इसके पब्लिक इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए शेयर नहीं बेचे गए। ओएफएस के तहत कंपनी के शेयरधारक अपने शेयर बेचते हैं। बता दें कि इसके पब्लिक इश्यू में 10 प्रतिशत शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित थे। कमजोर रेस्पॉन्स के चलते इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) भी घट गया।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed