Nova Agritech Share Listing: 37% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ नोवा एग्रीटेक का शेयर, पहले ही दिन लगा अपर सर्किट

Nova Agritech Share Listing Price: एनएसई पर नोवा एग्रीटेक के शेयर ने 34.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55 रुपये पर शुरुआत की। बता दें कि नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को कुल 109.36 गुना सब्सक्राइब किया गया।

नोवा एग्रीटेक शेयर लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • 37 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ नोवा एग्रीटेक का शेयर
  • पहले ही दिन लगा अपर सर्किट
  • 5 फीसदी के अपर सर्किट में है शेयर

Nova Agritech Share Listing Price: आज नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ है। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस यानी 41 रुपये से करीब 37 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ बीएसई पर 56 रु पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर इसने इश्यू प्राइस के मुकाबले 36.58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 56 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 43.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.79 रुपये तक पहुंचा। शेयर में पहले ही दिन अपर सर्किट लग गया है। नोवा एग्रीटेक का शेयर 2.79 रु या 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 58.79 रु पर ही बरकरार है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 543.92 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed