Stallion India IPO Listing: स्टैलियन इंडिया ने कर दी बल्ले-बल्ले ! 33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Stallion India Fluorochemicals IPO Listing: गुरुवार को शेयर बाजार में स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही। कंपनी का शेयर 33.33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

Stallion India Fluorochemicals IPO Listing

स्टैलियन इंडिया हुई लिस्ट

मुख्य बातें
  • स्टैलियन इंडिया हुआ लिस्ट
  • 33 फीसदी प्रीमियम पर की शुरुआत
  • 120 रु पर लिस्टिंग

Stallion India Fluorochemicals IPO Listing: गुरुवार को शेयर बाजार में स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही। कंपनी का शेयर 33.33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर BSE और NSE दोनों पर 120 रु पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में इसका प्राइस 90 रु फाइनल हुआ था। जिन निवेशकों को शेयर मिले, उन्हें लिस्टिंग पर ही 33.33 फीसदी रिटर्न मिल गया।

ये भी पढ़ें -

HDFC Bank Q3 Results: HDFC Bank को हुआ 2.2% ग्रोथ के साथ 16,373 करोड़ रु का प्रॉफिट, NPA रेशियो में हुई बढ़ोतरी

लग गया अपर सर्किट (Stallion India Fluorochemicals Hits Upper Circuit)

बता दें कि 120 रु पर लिस्टिंग के बाद स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में अपर सर्किट लग गया है। इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 5.99 रु या 4.99 फीसदी की मजबूती के साथ 125.99 रु पर पहुंच गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 999.42 करोड़ रु है।

188 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ को 188 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी आईपीओ फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है। कंपनी विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले फ्लोरोकेमिकल्स का कारोबार करती है, जो बाजार की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स उन गैसों का कारोबार करती है जिन्हें मोटे तौर पर फ्लोरोकेमिकल्स की कैटेगरी में रखा जाता है। इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से रेफ्रिजरेंट के रूप में किया जाता है। इसके गैस जैसे उत्पादों का इस्तेमाल सेमीकंडक्टर निर्माण, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, अग्निशामक यंत्र, स्प्रे फोम, कांच की बोतल बनाने और एरोसोल उत्पादन सहित विभिन्न उद्योगों में किया जाता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited