Stallion India IPO Listing: स्टैलियन इंडिया ने कर दी बल्ले-बल्ले ! 33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Stallion India Fluorochemicals IPO Listing: गुरुवार को शेयर बाजार में स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही। कंपनी का शेयर 33.33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

स्टैलियन इंडिया हुई लिस्ट

मुख्य बातें
  • स्टैलियन इंडिया हुआ लिस्ट
  • 33 फीसदी प्रीमियम पर की शुरुआत
  • 120 रु पर लिस्टिंग

Stallion India Fluorochemicals IPO Listing: गुरुवार को शेयर बाजार में स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही। कंपनी का शेयर 33.33 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर BSE और NSE दोनों पर 120 रु पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में इसका प्राइस 90 रु फाइनल हुआ था। जिन निवेशकों को शेयर मिले, उन्हें लिस्टिंग पर ही 33.33 फीसदी रिटर्न मिल गया।

ये भी पढ़ें -

लग गया अपर सर्किट (Stallion India Fluorochemicals Hits Upper Circuit)

बता दें कि 120 रु पर लिस्टिंग के बाद स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में अपर सर्किट लग गया है। इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 5.99 रु या 4.99 फीसदी की मजबूती के साथ 125.99 रु पर पहुंच गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 999.42 करोड़ रु है।

End Of Feed