Unicommerce Esolutions GMP: 12 अगस्त को होगी यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, GMP दे रहा 51% रिटर्न का संकेत
Unicommerce Esolutions Listing Date: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 108 रु तय हुआ है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 55 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर मौजूदा जीएमपी के आधार पर करीब 51 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस लिस्टिंग डेट
- 12 अगस्त को यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की लिस्टिंग
- GMP है 55 रु
- दे रहा 51% रिटर्न का संकेत
Unicommerce Esolutions Listing Date: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को अंतिम दिन गुरुवार तक 168 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सॉफ्टबैंक ने इसमें निवेश किया हुआ है। शुक्रवार को कंपनी ने शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया। अब शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग कल सोमवार 13 अगस्त को होने जा रही है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 14,084,681 शेयरों के मुकाबले 2,37,11,72,994 शेयरों के लिए आवेदन मिले। कितना है इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP)।
ये भी पढ़ें -
कितना है GMP
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 108 रु तय हुआ है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 55 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर मौजूदा जीएमपी के आधार पर करीब 51 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
किस कैटेगरी को मिला कितना सब्सक्रिप्शन
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के सेगमेंट को 252.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से को 138.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 130.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
ये है आईपीओ की बाकी डिटेल
6 से 8 अगस्त तक खुले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के अनुसार इसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 124 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
यह इश्यू पूरी तरह 2.56 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू है। इसमें प्राइस बैंड के ऊपरी भाव यानी 108 रु पर कंपनी 276.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ से मिलने वाली पूरी राशि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, ब्रोकरेज ने तय किया टारगेट प्राइस
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर धड़ाम, जानें ब्रोकरेज का अनुमान
IREDA QIP Issue: IREDA का फंड जुटाने का प्लान, फिर भी दवाब में शेयर, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार
Denta Water IPO GMP: 49% चल रहा डेंटा वॉटर का GMP, 22 जनवरी को खुलेगा IPO, कर लें तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited