Raymond Lifestyle: 99.5% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद रेमंड लाइफस्टाइल में लगा 5% लोअर सर्किट, रेमंड से हुई है अलग

Raymond Lifestyle Listing: रेमंड लाइफस्टाइल नई लिस्टेड कंपनी है, जिसमें रेमंड का रिटेल और लाइफस्टाइल सेगमेंट शामिल है। यह लिस्टिंग रेमंड द्वारा घोषित स्कीम के तहत हुई है, जिसके तहत तीन अलग-अलग लिस्टेड बिजनेस बनाने की योजना है।

99.5% प्रीमियम पर हुई रेमंड लाइफस्टाइल की लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • रेमंड लाइफस्टाइल हुई लिस्ट
  • 99.5% प्रीमियम पर लिस्टिंग
  • फिर लगा 5% लोअर सर्किट

Raymond Lifestyle Listing: रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के शेयरों ने आज यानी गुरुवार, 5 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत की। रेमंड लिमिटेड से अलग हुई यूनिट को एनएसई पर 3,020 रुपये पर लिस्ट किया गया, जबकि इसने बीएसई पर 3,000 रुपये पर अपना कारोबार शुरू किया, जबकि बीएसई पर कंपनी के शेयरों का बेस प्राइस 1503.3 रु था। यानी इसकी लिस्टिंग 99.5 फीसदी के साथ हुई है। इसकी कुल मार्केट कैप 17,300 करोड़ रुपये से अधिक है। लिस्टिंग के बाद रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर BSE पर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसमें लोअर सर्किट लग गया। वहीं इसकी पैरेंट कंपनी रेमंड का शेयर करीब पौने 3 बजे 2.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 2019.70 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

रेमंड से हुई अलग

रेमंड लाइफस्टाइल नई लिस्टेड कंपनी है, जिसमें रेमंड का रिटेल और लाइफस्टाइल सेगमेंट शामिल है। यह लिस्टिंग रेमंड द्वारा घोषित स्कीम के तहत हुई है, जिसके तहत तीन अलग-अलग लिस्टेड बिजनेस बनाने की योजना है।
End Of Feed