Bajaj Housing Finance: नहीं थम रही बजाज हाउसिंग फाइनेंस की रफ्तार, फिर उछला 8.5%, जमकर हो रही कमाई

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में जारी रफ्तार नहीं थम रही है। सोमवार को लिस्टिंग के बाद शेयर में 10 फीसदी अपर सर्किट लग गया था। आज मंगलवार को फिर इसके शेयर में शानदार तेजी है।

बजाज हाउसिंग के शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • बजाज हाउसिंग में फिर तेजी
  • 8.5 फीसदी से अधिक चढ़ा
  • जमकर कराया फायदा

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में जारी रफ्तार नहीं थम रही है। सोमवार को लिस्टिंग के बाद शेयर में 10 फीसदी अपर सर्किट लग गया था। आज मंगलवार को फिर इसके शेयर में शानदार तेजी है। BSE पर कंपनी का शेयर 8.73 फीसदी चढ़ गया है। करीब 11 बजे ये 14.40 रु या 8.73 फीसदी की मजबूती के साथ 179.39 रु पर है, जबकि सोमवार को 150 रु पर लिस्टिंग के बाद ये 164.99 रु पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें -

ब्रोकरेज फर्म ने जताया भरोसा

ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर "BUY" रेटिंग दी है और 210 रु का टार्गेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू की है। ये इसके आईपीओ प्राइस 70 रु प्रति शेयर का 3 गुना भाव है।

End Of Feed