LPG के बाद अब पेट्रोल-डीजल की बारी ! मोदी सरकार त्योहारों से पहले दे सकती है गिफ्ट

Petrol-Diesel Price May Cut After LPG: ऐसा अनुमान है कि सरकार द्वारा एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की राहत देने से महंगाई दर में 0.30 फीसदी तक कमी आ सकती है। इसके अलावा टमाटर और दूसरी खाने-पीने की कीमतों में कमी आने से महंगाई 6 फीसदी के दायरे में आने की संभावना है। ऐसे में सरकार त्योहारों के पहले आम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम घटा सकती है।

बड़ी राहत की तैयारी

Petrol-Diesel Price May Cut After LPG: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद मोदी सरकार त्याहारों और चुनावों को देखते हुए आम आदमी को एक और तोहफा दे सकती है। इसके तहत सरकार अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटा सकती है। दोनों की कीमतों में पिछले 15 महीने से कमी नहीं आई है। जबकि कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई है। सरकार पर इसलिए भी यह फैसला लेने का दबाव है क्योंकि जुलाई में रिटेल महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में विधान सभा चुनाव की दस्तक है। ऐसे में सरकार त्योहारों के पहले महंगाई के प्रति बढ़ती नाराजगी को कम करने के लिए सरकार यह अहम कदम उठा सकती है।

टमाटर, प्याज,चावल, चीनी पर सरकार ने लिया एक्शन

जिस तरह जून से टमाटर की कीमतें 200 रुपये पार कर गई थी। और उसके बाद प्याज, चावल और चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, उसकी वजह से रिटेल महंगाई जुलाई 7.44 फीसदी पर पहुंच गई। बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में आ गई है। उसने जहां प्याज के निर्यात पर सख्ती की है, वहीं चावल, चीनी के निर्यात पर भी सख्ती कर दी है। इसके अलावा नेपाल से टमाटर आयात शुरू किया। इसका असर यह हुआ टमाटर के दाम गिरने लगे और चावल, प्याज के दाम पर भी लगाम लगी। और अब एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की सब्सिडी देकर महंगाई में कमी लाने की कोशिश है।

End Of Feed