मणिपुर: पेट्रोल 200 रु, ATM खाली, सब्जियों की कीमत डबल, दवाओं की भी किल्लत

Manipur Violence : चावल की औसत कीमत 30 रुपये से डबल होकर 60 रुपये प्रति किलो हो गई। सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी हैं। प्याज 35 रुपये से 70 रुपये और आलू 15 रुपये से 40 रुपये के रेट पर पहुंच गया। एक अंडे की कीमत 6 रुपये से बढ़कर 10 रुपये हो गई है।

मणिपुर हिंसा

मुख्य बातें
  • मणिपुर में पेट्रोल 200 रु पर पहुंचा
  • जरूरी दवाओं की हो गई कमी
  • सब्जियों के दाम हुए डबल
Manipur Violence : हाल ही में हुई मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) का असर राज्य में कई जरूरी चीजों की सप्लाई और कीमतों पर दिख रहा है। राज्य में ब्लैक मार्केट में पेट्रोल 200 रु प्रति लीटर (Petrol Rate in Manipur) के रेट पर पहुंच गया है। साथ ही जीवन रक्षक जैसी बेहद जरूरी दवाओं की भारी कमी हो गई है और एटीएम (ATM) खाली हो गए हैं। राज्य में दुकानें रोज केवल कुछ घंटों के लिए खुलती हैं। मणिपुर में हुई हिंसा के चलते इंफाल घाटी में डेली लाइफ बहुत चुनौतीपूर्ण हो गई है। ये इलाका हाइवे ब्लॉक होने के कारण कट गया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कई हफ्तों से चल रही दिक्कतें

संबंधित खबरें
End Of Feed