RBI action on NBFC: Paytm के बाद RBI का इन 'बैंकों' पर एक्शन, तीन के रजिस्ट्रेशन रद्द, नौ NBFC ने सरेंडर किए लाइसेंस

RBI action on NBFC: एक अन्य नोटिफिकेशन में RBI ने कहा कि नौ एनबीएफसी और एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपना लाइसेंस सरेंडर किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक।

RBI action on NBFC: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Paytm Bank) पर कार्रवाई के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब RBI ने तीन गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया है। इन तीन NBFC में भारथु इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस इंडिया, कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशियल सर्विस और पीएसपीआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। एक अन्य नोटिफिकेशन में RBI ने कहा कि नौ एनबीएफसी और एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपना लाइसेंस सरेंडर किया है। जिसमें रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड भी शामिल है। कंपनी ने हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूशन बिजनेस से बाहर निकलने के बाद लाइसेंस सरेंडर करने का निर्णय लिया है।

संबंधित खबरें

कौन-कौन से NBFC ने किया सरेंडर

संबंधित खबरें

नौ NBFC में से एसएमआईएलई माइक्रोफाइनेंस, जेएफसी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, कावेरी ट्रेडफिन प्राइवेट लिमिटेड और गिन्नी ट्रेडफिन लिमिटेड ने कारोबार से बाहर होने के बाद अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं। इसी तरह, जेजी ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, एसके फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रोफर्म कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बोहरा एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और महिको ग्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed