Zomato Share Price Target: नतीजों के बाद Zomato का क्या करें, फायदे की उम्मीद है या नहीं, चेक करें ब्रोकरेज फर्म की राय

Zomato Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जोमैटो को 330 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो का मौजूदा मार्केट प्राइस 258.65 रुपये है। करीब पौने 12 बजे BSE पर ये 5.20 रु या 1.97 फीसदी की कमजोरी के साथ 258.65 रु पर है।

जोमैटो पर लगाएं दांव

मुख्य बातें
  • Zomato का मुनाफा बढ़ा
  • रेवेन्यू भी बढ़ा
  • शेयर पर लगाएं दांव

Zomato Share Price Target: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 22 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए। कंपनी का प्रॉफिट FY24 की दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 की समान तिमाही में 176 करोड़ रुपये हो गया, जो 389 प्रतिशत की उछाल है। इसी दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपये से 69 प्रतिशत बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि कंपनी ने ग्राहकों की तरफ से अधिक ऑर्डर दर्ज किए। तिमाही आधार पर, कंपनी का रेवेन्यू FY25 की पहली तिमाही में 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 की दूसरी तिमाही में 4,799 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद शेयर जोमैटो के शेयर खरीदें या बेचें।

ये भी पढ़ें -

330 रु का है शेयर टार्गेट (Zomato Share Price Target)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जोमैटो को 330 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो का मौजूदा मार्केट प्राइस 258.65 रुपये है। करीब पौने 12 बजे BSE पर ये 5.20 रु या 1.97 फीसदी की कमजोरी के साथ 258.65 रु पर है। इस भाव से ये 330 रु के टार्गेट के लिए जोमैटो 27.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed