Paytm Crisis: RBI की कार्रवाई के बाद Paytm में लगी इस्तीफों की झड़ी, जानें किस-किसने छोड़ा साथ

Paytm Payments Bank Crisis: पिछले महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने भी व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने कहा था कि उनका इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा। तब चावला के किसी संभावित उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया गया था।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक संकट

मुख्य बातें
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीओओ ने दिया इस्तीफा
  • एमडी-सीईओ भी छोड़ चुके कंपनी
  • घटे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर

Paytm Payments Bank Crisis: फरवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI ने कार्रवाई करते हुए कई पाबंदियां लगाई थीं। उसके बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक और इसकी पैरेंट पेटीएम (Paytm) के कई हाई प्रोफाइल ऑफिशियल इस्तीफा दे चुके हैं। 4 मई को पेटीएम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 मई से प्रभावी होगा। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है और सलाहकार के तौर पर कंपनी को सपोर्ट जारी रखने का इरादा जाहिर किया है। गुप्ता से पहले भी कई लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक और पेटीएम से इस्तीफा दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें -

एमडी और सीईओ का इस्तीफा

पिछले महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने भी व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने कहा था कि उनका इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा। तब चावला के किसी संभावित उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया गया था।

End Of Feed