होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

खुदरा के बाद थोक महंगाई में भी गिरावट, 3 सालों के निचले स्तर तक आई

Wholesale Price Index May Data: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक मई में थोक मुद्रास्फीति में गिरावट की मुख्य वजह खनिज तेल, बेसिक मेटल, फूड प्रोडक्ट, कपड़ा, नॉन-फूड आइटम, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन और रसायन उत्पादों की कीमतों में कमी आना है।

Wholesale Price IndexWholesale Price IndexWholesale Price Index

थोक महंगाई में गिरावट

मुख्य बातें
  • मई में घटी थोक महंगाई
  • खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में भी गिरावट
  • 3 सालों के निचले स्तर पर आई

Wholesale Price Index May Data: थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) आधारित मुद्रास्फीति (Inflation) मई में घटकर शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे (-3.48 फीसदी) आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है। मुख्य रूप से फूड आइटम्स, फ्यूल और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति कम हुई है। मई लगातार दूसरा महीना रहा, जब थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही है। अप्रैल में यह (-) 0.92 प्रतिशत रही थी। मई 2022 में थोक मुद्रास्फीति 16.63 प्रतिशत पर रही थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2020 के बाद सबसे निचला स्तर

संबंधित खबरें
End Of Feed