बंट जाएगा अलीबाबा,गायब रहे जैक मा का चीन लौटते बड़ा ऐलान,हुकूमत के निशाने पर थे

Jack Ma Announcements on Ali baba Group: जैक मा का 220 अरब डॉलर के कारोबार को बांटने का फैसला काफी चौंकाने वाला है। खास तौर से इस फैसले का असर चीन के टेक बाजार पर सीधे तौर पर पड़ेगा। लेकिन इसके पहले अक्टूबर 2020 में चीनी सरकार ने जैक मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को रोक दिया था।

जैक मा का बड़ा ऐलान

Jack Ma Announcements on Ali baba Group: एक साल से अधिक समय तक गायब रहे अली बाबा के फाउंडर जैक मा चीन लौट आए हैं। इस दौरान रहस्मयी तरीके से छुपे रहने वाले जैम मा नए तेवर में दिख रहे हैं। उन्होंने अपने ग्रुप अलीबाबा को 6 कंपनियों में बांटने का फैसला किया है। इसके तहत उनका प्रमुख फोकस ई-कॉमर्स, क्लाउड बिजनेस और मीडिया पर रहेगा।

संबंधित खबरें

कभी एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे जैक मा की गुमनामी पिछले एक साल से रहस्य का विषय बनी हुई थी। साल 2021 के अंत में जैक मा चीन से गायब हुए थे। और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड से उनकी तस्वीरें बीच-बीच में सामने आती रहती थीं। अब उनके लौटने के बाद चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दावा किया है कि इस दौरान वह नई एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी की जानकारी लेने के लिए अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे थे। हालांकि इस संबंध में जैक मा या उनकी कंपनी के तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

संबंधित खबरें

220 अरब डॉलर का है कारोबार

संबंधित खबरें
End Of Feed