Flipkart से बिन्नी बंसल का पत्ता साफ, 5 साल पहले Sachin Bansal की हुई थी छुट्टी

Binny Bansal Exits Flipkart: फ्लिपकार्ट की शुरुआत बिन्नी बंसल ने सचिन बंसल के साथ मिलकर की थी। 5 साल पहले 2018 में सचिन बंसल भी फ्लिपकार्ट में अपनी पूरी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेचकर इससे बाहर निकल गए थे।

बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट से बाहर हो गए

मुख्य बातें
  • बिन्नी बंसल हुए फ्लिपकार्ट से बाहर
  • 5 साल पहले सचिन बंसल हुए थे बाहर
  • वॉलमार्ट की हिस्सेदारी बढ़ी
Binny Bansal Exits Flipkart: सिंगापुर में रेलुगेटरी फाइलिंग के अनुसार फ्लिपकार्ट (Flipkart) में वॉलमार्ट (Walmart) की हिस्सेदारी लगभग 80 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे इसकी भारतीय ई-कॉमर्स फर्म में ओनरशिप मजबूत हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि को-फाउंडर बिन्नी बंसल (Binny Bansal) और अन्य माइनॉरिटी निवेशकों ने वॉलमार्ट को और ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सचिन बंसल 2018 में हुए थे बाहर

संबंधित खबरें
End Of Feed