ICICI Prudential AMC: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने स्मॉलकैप-मिडकैप योजनाओं में रोका निवेश, SEBI ने जताई थी चिंता

ICICI Prudential Asset Management Company: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड 14 मार्च से मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में लम्पसम मोड (एक साथ बड़ी राशि का निवेश करना) में निवेश रोक रही है। हालांकि इनमें एसआईपी बरकरार रखी जा सकती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने स्मॉलकैप-मिडकैप स्कीम में रोका निवेश

मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने उठाया बड़ा कदम
  • स्मॉलकैप-मिडकैप योजनाओं में रोका लम्पसम निवेश
  • SEBI ने जताई थी चिंता

ICICI Prudential Asset Management Company: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह 14 मार्च से अपने मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में लम्पसम मोड (एक साथ बड़ी राशि का निवेश करना) में निवेश रोक रही है। इसके अलावा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की किसी भी अन्य योजना से मिडकैप और स्मॉलकैप योजनाओं में स्विच करने पर भी रोक लगा दी है। कंपनी ने कहा है कि 13 मार्च 2024 की कट-ऑफ टाइमिंग (दोपहर 3 बजे) के बाद इस तरह की कोई भी लेनदेन स्वीकार नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें -

सेबी ने जताई चिंता

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने यह कदम मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट को लेकर जताई गई चिंता के बाद उठाया है। सेबी ने निवेशकों की सुरक्षा के लिए म्यूचुअल फंडों को निवेश पर रोक लगाने जैसे कदम उठाने का सुझाव दिया था।

End Of Feed