Vodafone Idea Share: VI में तेजी से हो रहे खुश! बाजार बंद होने के बाद आई ये बड़ी खबर, कल हो सकता है उलटफेर?

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को ₹1 लाख करोड़ AGR बकाया माफ होने की खबर पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। यही वजह है कि कल मंगलवार को इसके शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है।

वोडाफोन-आइडिया शेयर प्राइस।

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को सोमवार को ₹1 लाख करोड़ AGR बकाया माफ होने की खबरे बड़ी चर्चा में रहीं। इसी वजह से आज शेयर में गजब की तेजी देखने को मिली। हालांकि अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। यही वजह है कि कल मंगलवार को इसके शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है।

AGR बकाया पर क्या थी रिपोर्ट

IIFL सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार AGR बकाया में आंशिक राहत देने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो इससे भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बकाए में क्रमशः ₹38,000 करोड़ और ₹52,000 करोड़ की कमी आ सकती है।

बजट 2025 में राहत की उम्मीद

कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह राहत 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में घोषित की जा सकती है। IIFL सिक्योरिटीज ने कहा कि AGR राहत के बाद भारती एयरटेल के प्रति शेयर में ₹62, वोडाफोन आइडिया में ₹7, और भारती हेक्साकॉम में ₹29 का उछाल आ सकता है।

End Of Feed