Vodafone Idea Share: VI में तेजी से हो रहे खुश! बाजार बंद होने के बाद आई ये बड़ी खबर, कल हो सकता है उलटफेर?
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को ₹1 लाख करोड़ AGR बकाया माफ होने की खबर पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। यही वजह है कि कल मंगलवार को इसके शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है।
वोडाफोन-आइडिया शेयर प्राइस।
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को सोमवार को ₹1 लाख करोड़ AGR बकाया माफ होने की खबरे बड़ी चर्चा में रहीं। इसी वजह से आज शेयर में गजब की तेजी देखने को मिली। हालांकि अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। यही वजह है कि कल मंगलवार को इसके शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है।
AGR बकाया पर क्या थी रिपोर्ट
IIFL सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार AGR बकाया में आंशिक राहत देने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो इससे भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बकाए में क्रमशः ₹38,000 करोड़ और ₹52,000 करोड़ की कमी आ सकती है।
बजट 2025 में राहत की उम्मीद
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह राहत 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में घोषित की जा सकती है। IIFL सिक्योरिटीज ने कहा कि AGR राहत के बाद भारती एयरटेल के प्रति शेयर में ₹62, वोडाफोन आइडिया में ₹7, और भारती हेक्साकॉम में ₹29 का उछाल आ सकता है।
AGR राहत और बैंक गारंटी माफी से वोडाफोन आइडिया को ₹25,000 करोड़ का कर्ज जुटाने और FY27 तक ₹50,000-55,000 करोड़ का कैपेक्स कार्यक्रम पूरा करने में मदद मिलेगी। हालांकि, IIFL सिक्योरिटीज का मानना है कि राहत के बावजूद कंपनी के सामने कैश फ्लो की चुनौती बनी रहेगी।
बकाया इक्वीटी में बदलेगी?
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सरकार वोडाफोन आइडिया के कुछ बकाए को इक्विटी में बदल सकती है। इससे स्टॉक में शॉर्ट-टर्म तेजी देखने को मिल सकती है। IIFL के मुताबिक, AGR राहत के बाद वोडाफोन आइडिया का मार्च 2026 का फेयर वैल्यू ₹10 प्रति शेयर आ सकता है।
शेयर बाजार में वोडाफोन आइडिया का प्रदर्शन
AGR राहत की खबरों के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर सोमवार को 9.22% बढ़कर ₹9.95 पर बंद हुए। वहीं, बाजार में 22 विश्लेषकों में से 13 ने इसे 'सेल', 5 ने 'होल्ड' और 4 ने 'बाय' की सिफारिश दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया का AGR बकाया करीब ₹80,000 करोड़ है, जबकि भारती एयरटेल का बकाया ₹42,000 करोड़ के करीब है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited