BLS E-Services Listing: आज लिस्ट होगा बीएलएस ई-सर्विसेज का शेयर, डबल से भी ज्यादा हो सकता है पैसा, चेक करें GMP

BLS E-Services Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 135 रु तय हुआ। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 170 रु है। यानी इसका जीएमपी शेयर प्राइस से 100 फीसदी से भी अधिक है।

बीएलएस ई-सर्विसेज लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • शानदार रहा बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ
  • 6 फरवरी को होगी लिस्टिंग
  • 170 रु पर पहुंचा जीएमपी

BLS E-Services Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को शानदार रेस्पॉन्स मिला। अब मंगलवार 6 फरवरी को इसकी लिस्टिंग होने जा रही है। आईपीओ के बाद बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयरों का आवंटन 2 फरवरी को किया गया और 3 फरवरी को शेयरों का फाइनल अलॉटमेंट हो गया था। बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को तीन दिन में कुल 162.38 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने आईपीओ में 13,702,904 शेयर ऑफर किए, मगर इसे 2,22,50,62,008 शेयरों के लिए आवेदन मिले। अब लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 100 फीसदी से भी अधिक है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 135 रु तय हुआ। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 170 रु है। यानी इसका जीएमपी शेयर प्राइस से 100 फीसदी से भी अधिक है। इससे लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed