Canara Bank Stock Split: केनरा बैंक ने किया स्टॉक स्प्लिट, शेयर में आई 4.5 फीसदी की गिरावट

Canara Bank Share Price: गुरुवार को केनरा बैंक का शेयर बीएसई पर 119 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 120.75 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 111.85 रु तक गिरा। करीब सवा 3 बजे बैंक का शेयर 5.30 रु या 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 113.70 रु पर है।

केनरा बैंक ने किया स्टॉक स्प्लिट

मुख्य बातें
  • केनरा बैंक ने किया स्टॉक स्प्लिट
  • 1 शेयर के हुए 5 टुकड़े
  • शेयर में आई गिरावट

Canara Bank Share Price: केनरा बैंक ने स्टॉक स्प्लिट कर दिया है। इसके लिए बैंक ने 15 मई को बतौर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया था। बैंक ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था, जो कि लागू हो चुका है। यानी केनरा बैंक का हर शेयर 5 शेयरों में विभाजित हो चुका है। स्टॉक स्प्लिट से पहले केनरा बैंक के शेयर का रेट 568.70 रु पर था, जो कि विभाजन से 113.74 रु पर आ गया। उसके बाद बुधवार को बैंक का शेयर मजबूती के साथ 119 रु पर बंद हुआ था। मगर इसके शेयर में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

4.5 फीसदी फिसला बैंक का शेयर

गुरुवार को केनरा बैंक का शेयर बीएसई पर 119 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 120.75 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 111.85 रु तक गिरा। करीब सवा 3 बजे बैंक का शेयर 5.30 रु या 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 113.70 रु पर है।

End Of Feed