Resourceful Automobile: फूट गया बुलबुला ! 2 शोरूम वाली ऑटो कंपनी की लिस्टिंग फुस्स, चवन्नी का भी फायदा नहीं

Resourceful Automobile IPO Listing: रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। यानी इसने लिस्टिंग पर कोई फायदा नहीं दिया।

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल की फ्लैट लिस्टिंग
  • निवेशकों को नहीं हुआ कोई फायदा
  • बाद में लगा अपर सर्किट

Resourceful Automobile IPO Listing: दिल्ली की दोपहिया वाहन डीलरशिप रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। यानी इसने लिस्टिंग पर कोई फायदा नहीं दिया। जबकि इसके 12 करोड़ रुपये के IPO को 5025.84 करोड़ रुपये के आवेदन मिले थे। यानी आईपीओ को 418.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एक स्मॉल साइज के आईपीओ के लिए असामान्य रूप से इतना अधिक सब्सक्रिप्शन मिलना काफी हैरान करने वाला माना जा रहा था। बता दें कि फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है। बीएसई एसएमई पर कंपनी का शेयर 117 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसी रेट पर लिस्ट हुआ और फिर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 122.85 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

8 लोगों की है कंपनी (Resourceful Automobile Company Detail)

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल केवल 2 यामाहा डीलरशिप शोरूम ऑपरेट करती है। इनमें भी टोटल 8 लोग काम करते हैं। हालांकि कंपनी कुछ अन्य चीजों के भी बिजनेस में लगी हुई है।

End Of Feed