होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Period Leave: जोमैटो, स्विगी, L&T के बाद एसर इंडिया ने शुरू की नई पहल, महिलाओं को देगी पीरियड लीव

Acer India Menstrual Leave: एसर इंडिया ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए ‘मातृका’ नामक नई मासिक धर्म अवकाश नीति लागू की है। इसके तहत हर महिला कर्मचारी को हर महीने 1 दिन का सवैतनिक अवकाश मिलेगा। यह नीति महिलाओं के स्वास्थ्य और कार्यस्थल पर समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है।

Acer India Menstrual LeaveAcer India Menstrual LeaveAcer India Menstrual Leave

एसर इंडिया का बड़ा फैसला! महिला कर्मचारियों को हर महीने मिलेगा 1 दिन का पीरियड लीव

Acer India Menstrual Leave: इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण विनिर्माता एसर इंडिया ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए एक नई पहल करते हुए हर महीने एक दिन का सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश देने की घोषणा की है। इस नीति के तहत महिला कर्मचारियों को उनके नियमित अवकाश पर असर डाले बिना स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का अवसर मिलेगा।

'मातृका' नीति के तहत मिलेगा सवैतनिक अवकाश

कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि उसने 'मातृका' नामक मासिक धर्म अवकाश नीति लागू की है। इसके तहत हर महिला कर्मचारी को हर महीने एक अतिरिक्त दिन का सवैतनिक अवकाश मिलेगा। कंपनी का मानना है कि यह कदम कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अधिक समावेशी और सहयोगी वातावरण बनाने में मदद करेगा।

महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की पहल

एसर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरीश कोहली ने कहा, "मातृका मासिक धर्म अवकाश नीति के साथ, हम महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर बातचीत को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।"

End Of Feed