Tata Group Upcoming IPO: टाटा टेक के बाद टाटा ग्रुप 3 और कंपनियों का लाएगा आईपीओ, पैसा रखें तैयार

Tata Group Upcoming IPO: कई निवेशक जिन्हें टाटा टेक के आईपीओ में शेयर नहीं मिल सके, वे अब टाटा ग्रुप की ओर से ऐसी ही और बड़ी लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाटा ग्रुप एक नहीं बल्कि तीन कंपनियों को लिस्ट करने की योजना बना रहा है।

टाटा ग्रुप के आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • 3 और टाटा कंपनियों के आएंगे आईपीओ
  • टाटा संस और टाटा प्ले का आईपीओ आएगा
  • बिगबास्केट भी लाएगी आईपीओ

Tata Group Upcoming IPO: 150 साल से अधिक पुराने टाटा ग्रुप ने 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पेश किया था। टाटा टेक का आईपीओ लाने के प्लान का खुलासा करके टाटा ग्रुप ने मार्केट में हलचल मचा दी थी। टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बाद 19 वर्षों में लिस्ट होने वाली पहली टाटा कंपनी थी। टाटा टेक से 19 साल पहले 2004 में टीसीएस का आईपीओ आया था। टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार में ब्लॉकबस्टर शुरुआत की। ये पिछले साल की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक रहा। टाटा टेक के शेयरों ने लगभग 140 प्रतिशत प्रीमियम पर शुरुआत की। इसका शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed