TCS Buyback Issue: टाटा ग्रुप के Tata Tech ने बरसाया पैसा, टीसीएस का बायबैक इश्यू भी कराएगा कमाई, जानिए कितनी

TCS Buyback Issue: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी कमाई का मौका दे रही है। ये है टीसीएस, जिसका बायबैक इश्यू खुला हुआ है।

टीसीएस बायबैक इश्यू

मुख्य बातें
  • खुला हुआ है टीसीएस का बायबैक
  • 4150 रु है बायबैक में शेयरों का प्राइस
  • टाटा टेक करा चुका है तगड़ा फायदा

TCS Buyback Issue: हाल ही में टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technolgies) का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ। टाटा टेक के आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 500 रु तय किया गया था, जबकि बीते गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1200 रु या 140 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

संबंधित खबरें

शुरू में ही यह 1400 रु (आईपीओ प्राइस से 180 फीसदी ऊपर) तक गया। गुरुवार को ये आईपीओ प्राइस से 814.25 रु या 162.85 फीसदी की मजबूती के साथ 1314.25 रु पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को 1314.25 रु से 94.05 रु या 7.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 1220 पर बंद हुआ। आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर मिला और उन्होंने अब तक बिकवाली नहीं की, वे अब भी फायदे में हैं। इस बीच टाटा ग्रुप की एक और कंपनी कमाई का मौका दे रही है। ये है टीसीएस, जिसका बायबैक इश्यू खुला हुआ है। कैसे टीसीएस के बायबैक से कमाई की जा सकती है, आगे जानिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed