मुकेश अंबानी टेलिकॉम के बाद अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में करने जा रहा 'कुछ बड़ा'!
Walt Disney's Business: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में वॉल्ट डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में वॉल्ट डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है
भारत के बिजनेस जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में वॉल्ट डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है, एनबीटी की एक खबर के मुताबिक अमेरिका की नामी एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी स्टार बिजनेस में कंट्रोलिंग स्टेक बेच सकती है।
अनंत अंबानी के खिलाफ करें वोट, जानें क्यों इंटरनेशनल फर्म ने Reliance शेयरधारकों को दी सलाह
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस डील की घोषणा की जा सकती है, बताते हैं कि अमेरिकी कंपनी का कहना है कि उसके इस बिजनेस की वैल्यू 10 अरब डॉलर के करीब है वहीं रिलायंस के मुताबिक यह 7 से 8 अरब डॉलर है।
इस डील के बाद डिज्नी का अपनी भारतीय कंपनी में माइनोरिटी स्टेक बना रहेगा, डील और वैल्यूएशन के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है वहीं ये भी कहा जा रहा कि डील के तहत रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स डिज्नी स्टार में मर्ज भी हो सकती हैं।
हालांकि इस बारे में इस बारे में भारत में डिज्नी के प्रतिनिधि और रिलायंस के प्रवक्ता ने भी कमेंट करने से मना कर दिया है, गौर हो कि मुकेश अंबानी ने 2022 में आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स 2.7 अरब डॉलर में खरीदे थे। इसके बाद जियोसिनेमा ने इस लीग को मुफ्त में ब्रॉडकास्ट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह
Wipro Share Price Up: 7% से ज्यादा उछला Wipro का शेयर, Q3 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान का दिख रहा असर
Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited