मुकेश अंबानी टेलिकॉम के बाद अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में करने जा रहा 'कुछ बड़ा'!

Walt Disney's Business: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में वॉल्ट डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में वॉल्ट डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है

भारत के बिजनेस जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में वॉल्ट डिज्नी का बिजनेस खरीद सकती है, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है, एनबीटी की एक खबर के मुताबिक अमेरिका की नामी एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी स्टार बिजनेस में कंट्रोलिंग स्टेक बेच सकती है।

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस डील की घोषणा की जा सकती है, बताते हैं कि अमेरिकी कंपनी का कहना है कि उसके इस बिजनेस की वैल्यू 10 अरब डॉलर के करीब है वहीं रिलायंस के मुताबिक यह 7 से 8 अरब डॉलर है।

इस डील के बाद डिज्नी का अपनी भारतीय कंपनी में माइनोरिटी स्टेक बना रहेगा, डील और वैल्यूएशन के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है वहीं ये भी कहा जा रहा कि डील के तहत रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स डिज्नी स्टार में मर्ज भी हो सकती हैं।

End Of Feed