PepsiCo-Haldiram Deal: हल्दीराम के कितने खरीदार ! अब Pepsi ने मारी एंट्री, किसके साथ बनेगी बात

PepsiCo-Haldiram Deal: न्यूयॉर्क में पेप्सिको हेडक्वार्टर के अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अग्रवाल परिवार के सदस्यों के साथ सीधे बातचीत शुरू की है। हालांकि, ये शुरुआती बातचीत हो सकती है और जरूरी नहीं कि डील पूरी ही हो।

Pepsico ने शुरू की हल्दीराम से वार्ता

मुख्य बातें
  • Pepsico ने शुरू की हल्दीराम से वार्ता
  • खरीदना चाहती है हिस्सेदारी
  • पहले से कई कंपनियां दौड़ में

PepsiCo-Haldiram Deal: पेप्सिको ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है। वे भी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने वालों की दौड़ में शामिल हो गयी है। इस दौड़ में प्रमुख दावेदार टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल माने जा रहे हैं। दोनों कंपनियां अग्रवाल परिवार के साथ बातचीत कर रही हैं, जो भारत की सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स और सुविधाजनक फूड आइटम बनाने वाली कंपनी के फाउंडर हैं। इन्होंने पिछले महीने 10-15% हिस्सेदारी के लिए मजबूत प्रस्ताव पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें -

शुरू हो गयी है बातचीत

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में पेप्सिको हेडक्वार्टर के अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अग्रवाल परिवार के सदस्यों के साथ सीधे बातचीत शुरू की है। हालांकि, ये शुरुआती बातचीत हो सकती है और जरूरी नहीं कि डील पूरी ही हो।

End Of Feed