Haldiram Stake Sale: हल्दीराम को मिल गए खरीदार, दो निवेशकों को मिलेगी 6% हिस्सेदारी ! 85000 करोड़ है वैल्यूएशन
Haldiram Stake Sale News: देश के प्रमुख स्नैक और फूड ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड ने सोमवार को दो नए निवेशकों - आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की है। हालांकि, बयान में डील की डिटेल का खुलासा नहीं किया गया।

हल्दीराम को मिले नए खरीदार
- हल्दीराम को मिले नए खरीदार
- आईएचसी-वेव ग्लोबल को बेची हिस्सेदारी
- कंपनी ने कर दी पुष्टि
Haldiram Stake Sale News: देश के प्रमुख स्नैक और फूड ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड ने सोमवार को दो नए निवेशकों - आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की है। हालांकि, बयान में डील की डिटेल का खुलासा नहीं किया गया। यह ऐलान हल्दीराम की तरफ से सिंगापुर स्थित वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक को थोड़ी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि के एक दिन बाद किय गया है। इस डील की डिटेल का भी खुलासा नहीं किया गया। बता दें कि कई कंपनियां हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें -
Bank Holidays April 2025: अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक ! आपका है कोई काम तो चेक कर लें लिस्ट
हल्दीराम ने जताई खुशी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया है कि भारत के प्रमुख स्नैक और फूड ब्रांड हल्दीराम्स को टेमासेक के साथ डील के बाद दो नए निवेशकों, आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को शामिल करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
कंपनी के अनुसार यह कदम हल्दीराम की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करता है क्योंकि इससे इसकी वैश्विक विस्तार योजना को गति मिलेगी, खासकर अमेरिका और मध्य पूर्व में।
पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में सबसे बड़ी डील
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, IHC और अल्फा वेव मिलकर हल्दीराम स्नैक्स फूड में लगभग 6 प्रतिशत की हिस्सेदारी 10 बिलियन डॉलर (लगभग 85,000 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन पर खरीद रही हैं। इस डील को भारतीय पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री में सबसे बड़ी डील माना जा रहा है।
निवेश कंपनियां हैं अल्फा वेव और आईएचसी
अल्फा वेव एक ग्लोबल निवेश कंपनी है जो तीन मुख्य क्षेत्रों, प्राइवेट इक्विटी, प्राइवेट क्रेडिट और पब्लिक मार्केट - पर फोकस कर रही है। वहीं यूएई-आधारित आईएचसी दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Stock Market Today: FII इनफ्लो के बीच शेयर बाजार में मजबूती, तीन दिन की गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स-निफ्टी

अप्रैल में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटी, पहुंची 8 माह के सबसे निचले स्तर 0.5% पर

Shikhar Dhawan Luxury Innings: शिखर धवन ने इस शहर में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, जानें कीमत और खासियतें

TIME 100 Philanthropy List: मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने किया कमाल, हुए सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में शामिल, भारत से दो और नाम

Gold-Silver Price Today 21 May 2025: आज सुबह क्या सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited