Amul In Europe: अमेरिका के बाद अब यूरोप में पहुंचेगा AMUL, भारत में होगा दुनिया के एक-तिहाई दूध का उत्पादन

Amul To Be Launched In Europe: अमेरिका में अमूल दूध काफी सफल रहा। अब ये यूरोप में लॉन्च होगा। वहां अमूल की शुरुआत जल्द हो सकती है।

अमूल यूरोप में लॉन्च होगा

मुख्य बातें
  • अमेरिका में सफल रहा अमूल
  • अब यूरोप की है बारी
  • जल्द हो सकता है लॉन्च

Amul To Be Launched In Europe: अमूल और गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के एमडी जयेन मेहता ने कहा है कि अमूल द्वारा हाल ही में अमेरिका में पेश किया गया दूध ‘बेहद सफल’ रहा है और अब वह यूरोपीय बाजार में उतरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसा होता है तो यह इस ब्रांड के लिए ऐतिहासिक पल होगा। शनिवार को यहां प्राइवेट बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट एक्सएलआरआई द्वारा आयोजित ‘अमूल मॉडल: लाखों के जीवन में बदलाव’ विषय पर 11वें डॉ. वर्गीज कुरियन स्मृति व्याख्यान में मेहता ने कहा, ‘‘भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है और आगामी वर्षों में दुनिया के कुल दूध उत्पादन का एक-तिहाई भारत में होगा।’’

ये भी पढ़ें -

'डेयरी सिर्फ एक कारोबार नहीं'

मेहता ने कहा कि डेयरी सिर्फ एक कारोबार नहीं है, यह ग्रामीण भारत के लिए जीवन रेखा है। अमेरिका में अमूल द्वारा हाल ही में पेश किए गए दूध के बारे में बात करते हुए मेहता ने कहा कि यह ‘बेहद सफल’ रहा है, और अब वे पहली बार यूरोपीय बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं।

End Of Feed