Agarwal Toughened Glass IPO: खुल गया अग्रवाल टफन्ड ग्लास का IPO, प्राइस बैंड 105-108 रु, GMP हो गया 10 रु

Agarwal Toughened Glass India IPO GMP: आईपीओ में 57.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

Agarwal Toughened Glass India IPO GMP

खुल गया अग्रवाल टफन्ड ग्लास का IPO

मुख्य बातें
  • अग्रवाल टफन्ड ग्लास का IPO खुला
  • प्राइस बैंड 105-108 रु
  • GMP हो गया 10 रु

Agarwal Toughened Glass India IPO GMP: अग्रवाल टफन्ड ग्लास का एसएमई आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 2 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के एसएमई आईपीओ का साइज 62.64 करोड़ रुपये है। इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 105-108 रु है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका आज 10 रु है। यानी मौजूदा GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) के आधार पर इसकी लिस्टिंग 118 रु पर हो सकती है। मगर लिस्टिंग तक जीएमपी घट-बढ़ सकता है। शेयर की लिस्टिंग 05 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें -

Godrej Properties QIP: 6000 करोड़ का QIP इश्यू खुलने से गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर चढ़ा, फंड से ग्रोथ प्लान को मिलेगा सपोर्ट

Agarwal Toughened Glass India GMP

आईपीओ में 57.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

Agarwal Toughened Glass India Business

अग्रवाल टफन्ड ग्लास कई तरह के ग्लास को प्रोसेस करके सख्त ग्लास बनाती है। कंपनी हार्ड वैल्यू-एडेड ग्लास के लिए थिकनेस और साइज के कई ऑप्शन ऑफर करती है। सख्त ग्लास का उपयोग इसकी मजबूती और सुरक्षा के कारण कई मांग वाले ऐप्लिकेशंस में किया जाता है, जैसे शॉवर दरवाजे, रेफ्रिजरेटर ट्रे, मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर, डाइविंग मास्क के लिए बुलेटप्रूफ ग्लास, और कई तरह की प्लेट और कुकवेयर।

क्या करेगी आईपीओ फंड का

आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग इसकी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में मशीनरी की खरीदारी, कुछ उधारों की रीपेमेंट, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited