Agarwal Toughened Glass IPO: खुल गया अग्रवाल टफन्ड ग्लास का IPO, प्राइस बैंड 105-108 रु, GMP हो गया 10 रु

Agarwal Toughened Glass India IPO GMP: आईपीओ में 57.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

खुल गया अग्रवाल टफन्ड ग्लास का IPO

मुख्य बातें
  • अग्रवाल टफन्ड ग्लास का IPO खुला
  • प्राइस बैंड 105-108 रु
  • GMP हो गया 10 रु

Agarwal Toughened Glass India IPO GMP: अग्रवाल टफन्ड ग्लास का एसएमई आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 2 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के एसएमई आईपीओ का साइज 62.64 करोड़ रुपये है। इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 105-108 रु है। जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका आज 10 रु है। यानी मौजूदा GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) के आधार पर इसकी लिस्टिंग 118 रु पर हो सकती है। मगर लिस्टिंग तक जीएमपी घट-बढ़ सकता है। शेयर की लिस्टिंग 05 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें -

Agarwal Toughened Glass India GMP

आईपीओ में 57.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

End Of Feed