Aggressive Hybrid Funds: कमाल का एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, 10000 की SIP से 5 साल में बने 13 लाख, 30% का सालाना रिटर्न

Bank of India Mid & Small Cap Equity & Debt Fund – Direct Plan: अगर कोई निवेशक इस एग्रेसिव फंड में बीते 5 सालों में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी करता तो उसका लगभग 13 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता। इसमें 6 लाख रु का निवेश और बाकी 7 लाख रु का रिटर्न होता।

बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड का रिटर्न

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ इंडिया का एग्रेसिव हाइब्रिड फंड रहा शानदार
  • दे रहा सालाना 30 फीसदी रिटर्न
  • 5 साल में दिया तगड़ा मुनाफा

Bank of India Mid & Small Cap Equity & Debt Fund – Direct Plan: एग्रेसिव हाइब्रिड फंड म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है जो स्टॉक और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में निवेश करती है। हालांकि इसमें मेन फोकस इक्विटी पर रहता है। इस कैटेगरी के फंड अपनी एसेट्स का 65% से 80% इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में लगाते हैं। जबकि बाकी 20% से 35% डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं। इस रणनीति का मकसद स्थिरता के साथ ग्रोथ कैपेसिटी को बैलेंस करना होता है। यहां हम बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड के एक एग्रेसिव हाइब्रिड फंड की चर्चा करेंगे, जिसने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को लगभग 30% सालाना रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें -

बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड - डायरेक्ट प्लान

ये फंड है बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड - डायरेक्ट प्लान। फंड ने 3, 5 और 7 साल की अवधि में शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले पांच वर्षों में लगभग 30% का सालाना रिटर्न दिया है।

End Of Feed