एग्रीटेक स्टार्टअप्स, एग्रीश्योर से होगा किसानों का उत्थान, सरकार देगी 750 करोड़ रुपये का फंड

Agriculture: मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्रीटेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल लॉन्च किया।

सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए उठाए कदम

Agriculture: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एग्रीटेक स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 750 करोड़ रुपये का फंड 'एग्रीश्योर' लॉन्च किया, साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट निवेश बढ़ाने की जरुरत पर जोर दिया। केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को कृषि सेक्टर के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 7 योजनाओं को मंजूरी दी। वे एक कार्यक्रम में कृषि निवेश नामक एक इंटीग्रेटेड कृषि निवेश (KrishiNivesh) पोर्टल और 'एग्रीश्योर' (AgriSure) फंड लॉन्च करने के बाद बोल रहे थे।

ऐसे होगा किसानों का उत्थान

750 करोड़ रुपये का 'एग्रीश्योर' (स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि फंड) इक्विटी और लोन पूंजी दोनों प्रदान करके स्टार्टअप और 'कृषि उद्यमियों' का समर्थन करेगा। चौहान ने स्टार्टअप से इस फंड का उपयोग करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी, जो उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि में निवेश की जरूरत है, न केवल सरकारी बल्कि निजी निवेश की भी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उत्पादन और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए निवेश की जरूरत है।

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंड

मंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण भारत में कृषि से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यह क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में करीब 18 प्रतिशत का योगदान देता है। चौहान ने कहा कि अर्थव्यवस्था में अप्रत्यक्ष योगदान और भी अधिक होगा क्योंकि किसान न केवल सबसे बड़े उत्पादक हैं बल्कि सबसे बड़े उपभोक्ता भी हैं।
End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed