Air Fare Hike: फेस्टिव सीजन में तेजी से आया फ्लाइट टिकट के दामों में उछाल, 143% तक महंगा हुआ हवाई सफर

Air Fare Hike India: एडवांस बुकिंग के बीच कई रूटों के लिए एयर टिकट काफी महंगी हुई हैं। इनमें पटना से दिल्ली शामिल है। इस रूट पर टिकट के दाम 143 फीसदी तक बढ़े हैं। कोलकाता से मुंबई के लिए टिकट का रेट 65 फीसदी बढ़ा है।

भारत में हवाई किराये में बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • फ्लाइट टिकट हुए महंगे
  • 143 फीसदी तक बढ़े दाम
  • बुकिंग में भी जोरदार तेजी

Air Fare Hike India: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और इसके साथ ही फ्लाइट के टिकटों के दाम भी बढ़ने लगे हैं। फ्लाइट टिकट तेजी से महंगे हो रहे हैं। वहीं फ्लाइट टिकट की बुकिंग में भी दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है। ये मामला सरकार तक पहुंच चुका है। सरकार इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। मगर अनुमान है कि त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने वालों को अधिक किराया देना होगा। आगे जानिए कितने बढ़ें हैं टिकटों के दाम।

ये भी पढ़ें -

कितने रूटों के टिकट हुए महंगे

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार 20 टॉप रूटों में से 12 ऐसे हैं, जिनके एयर टिकटों के दाम 45 फीसदी तक बढ़े हैं। हवाई टिकट की कीमतों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी बीते 3 महीनों में आई है।

End Of Feed