पायलटों की भर्ती के लिए भिड़ गई एयर इंडिया और आकासा, भारत में अच्छे पायलट का टोटा !

Air India and Akasa Clash For Pilots Recruitment: अकासा एयर ने छह महीने की नोटिस अवधि पूरी करने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस में शामिल होने वाले 19 पायलटों को कानूनी नोटिस भेजा है।

नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) के प्रयासों से मदद नहीं मिली।

Air India and Akasa Clash For Pilots Recruitment: देश में क्या पायलटों की कमी हो गई है! हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने पायलटों की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अकासा एयर ने छह महीने की नोटिस अवधि पूरी करने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस में शामिल होने वाले 19 पायलटों को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि अकासा एयर से काम पर रखे गए पायलटों ने 50 लाख रुपये तक की जरूरी बांड राशि का भुगतान किया था, इसके बाद वह एयर इंडिया से जुड़े ताकि उनके प्रशिक्षण की लागत की भरपाई हो सके।
संबंधित खबरें

आकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस

संबंधित खबरें
अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) के प्रयासों से मदद नहीं मिली है और अकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों अदालतों में जाने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि अकासा एयर का प्रतिनिधित्व नोरा चेम्बर्स द्वारा किया जाता है, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलटों का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंडस लॉ को नियुक्त किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed