एयर इंडिया ने फिर दिया VRS ऑफर, 2100 कर्मचारियों को मिलेगा मौका
AIR India VRS Offer: वीआरएस के लिए 17 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन दिया जा सकेगा। 31 मार्च 2023 तक आवेदन करने वाले योग्य कर्मचारियों को अनुग्रह राशि के अलावा एक लाख रुपये मिलेंगे।
एयर इंडिया का VRS ऑफर 30 अप्रैल तक
AIR India VRS Offer: एयर इंडिया ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को VRS का ऑफर दिया है। इसके तहत एयर इंडिया ने अपने गैर-उड़ान परिचालनों के कर्मियों के लिए शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS)का ऑफर दिया है। पिछले वर्ष जनवरी में एयरलाइन का अधिग्रहण करने के बाद टाटा समूह दूसरा बार ऐसा ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर का फायदा करीब 2,100 कर्मचारी उठाने के लिए पात्र होंगे। वीआरएस के लिए कर्मचारी 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।संबंधित खबरें
कौन लोग होंगे पात्रसंबंधित खबरें
यह ऑफर उन स्थायी सामान्य कैडर के अधिकारियों के लिए है, जो 40 वर्ष या अधिक आयु के हैं और एयरलाइन में न्यूनतम पांच वर्ष की निरंतर सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा, क्लर्क या गैर-कुशल श्रेणी के कर्मचारी जो न्यूनतम पांच वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके हैं वे भी इसके लिए पात्र हैं।यह ऑफर 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। सूत्रों के अनुसार करीब 2,100 कर्मचारी इस स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पेशकश के लिए पात्र हैं। इससे पहले एयर इंडिया जून 2022 में इसी के समान प्रस्ताव लाई थी।संबंधित खबरें
ऑफर के लिए 17 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन दिया जा सकेगा। 31 मार्च 2023 तक आवेदन करने वाले योग्य कर्मचारियों को अनुग्रह राशि के अलावा एक लाख रुपये मिलेंगे। पहली बार जब यह ऑफर लाया गया था तब करीब 4,200 पात्र कर्मचारियों में से लगभग 1,500 ने इसका वीआरएस लिया था।संबंधित खबरें
एयर इंडिया ने किया है बड़ा सौदासंबंधित खबरें
हाल ही में एयर इंडिया ने अपने बेड़े में एयरप्लेन की संख्या बढ़ाने के लिए बोइंग और एयरबस के साथ बड़ी डीस की है। इसे देखते हुए कंपनी इस साल 4,200 दल के केबिन क्रू और 900 पायलट की भर्ती करेगी। एयरलाइन ने बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था। इनमें 70 बड़े विमान भी हैं।संबंधित खबरें
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited