Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा फैसला, वापस लिया 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन लेटर

Air India Express Latest News: एयर इंडिया एक्सप्रेस की बैठक में गुरुवार को बड़ा फैसला हुआ। एयरलाइन ने बर्खास्त केबिन क्रू सदस्यों को बहाल करने पर सहमति जताई और सभी कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश दिया है।

एयरलाइन ने बर्खास्त केबिन क्रू सदस्यों को बहाल करने पर सहमति जताई

मुख्य बातें

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 क्रू सदस्यों की बर्खास्तगी को भी पलट दिया गया है
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 100 केबिन क्रू ने अचानक बीमारी की छुट्टी ली थी
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस को करीब 90 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थी

Air India Express Update:एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों के साथ उनकी सभी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक समझौता किया है। चालक दल और प्रबंधन सदस्य दोनों सामान्य एयरलाइन परिचालन बहाल करने पर सहमत हुए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 क्रू सदस्यों की बर्खास्तगी को भी पलट दिया गया है।

एयरलाइन ने बर्खास्त केबिन क्रू सदस्यों को बहाल करने पर सहमति जताई और सभी कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश दिया है वहीं बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने भी काम पर लौटने की हामी भर दी है, गौर हो कि मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा बैठक बुलाई गई थी और इस मीटिंग में एक्सप्रेस प्रबंधन और प्रदर्शनकारी चालक दल मौजूद थे।

ध्यान रहे कि अभी एक साथ 300 क्रू मेंबर्स सिक लीव पर चले गए जिससे कई फ्लाइट प्रभावित हुई इस घटना के बाद एयरलाइन ने 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन पत्र भेजा था वहीं अब एयर इंडिया ने अपना फैसला वापस ले लिया और सभी 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन लेटर वापस ले लिया है।

End Of Feed