Air India Express: हिंडन एयरपोर्ट से सीधे गोवा-बेंगलुरु-कोलकाता की उड़ानें, शेड्यूल और किराए की लिस्ट
Air India Express flights, flights from hindon airport: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा की। उड़ानों का संचालन 1 मार्च 2025 से शुरू होगा। किराए और शेड्यूल की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
एयर इंडिया एक्सप्रेस।
मुख्य बातें
- हिंडन एयरपोर्ट उड़ानें
- एयर इंडिया एक्सप्रेस नई फ्लाइट्स
- गाजियाबाद से सीधी फ्लाइट
Air India Express flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद को अपने नेटवर्क में शामिल करते हुए 1 मार्च 2025 से यहां से सीधी उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है। इस पहल से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। एयरलाइन बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगी।
हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस का उड़ान शेड्यूल
हिंडन से बेंगलुरु
उड़ान भरने का समय: 15:45
लैंडिंग का समय: 18:40
(डेली, शनिवार को छोड़कर)
बेंगलुरु से हिंडन
उड़ान भरने का समय: 12:40
लैंडिंग का समय: 15:15
(डेली, शनिवार को छोड़कर)
हिंडन से गोवा
उड़ान भरने का समय: 10:30
लैंडिंग का समय: 13:15
(डेली)
गोवा से हिंडन
उड़ान भरने का समय: 14:00
लैंडिंग का समय: 16:40
(डेली, शनिवार को छोड़कर)
हिंडन से कोलकाता
उड़ान भरने का समय: 17:20
लैंडिंग का समय: 19:40
(डेली, शनिवार को छोड़कर)
कोलकाता से हिंडन
उड़ान भरने का समय: 07:10
लैंडिंग का समय: 09:30
(डेली)
एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए किराए
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उद्घाटन अवसर पर किराए पेश किए
- हिंडन से कोलकाता: ₹4,400
- हिंडन से गोवा और गोवा से हिंडन: ₹4,900
- कोलकाता से हिंडन: ₹5,500
- बेंगलुरु से हिंडन: ₹6,000
- हिंडन से बेंगलुरु: ₹6,200
बुकिंग कहां से करें: विकल्प
इन फ्लाइट्स की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट (airindiaexpress.com) और अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
दिल्ली-एनसीआर में दो एयरपोर्ट से संचालन करने वाली पहली एयरलाइन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (DEL) और हिंडन एयरपोर्ट (HDO) से संचालन शुरू कर यह उपलब्धि हासिल की है। इससे यात्रियों को अधिक विकल्प और बेहतर सुविधा मिलेगी।
पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के यात्रियों को होगा फायदा
हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होने वाली इन उड़ानों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शहरों जैसे बरेली, देहरादून, मेरठ और सहारनपुर के यात्रियों को अधिक सुविधा होगी। साथ ही, सेंट्रल और ईस्ट दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों (इंद्रापुरम, वसुंधरा, वैशाली, अक्षरधाम, करोल बाग) के यात्रियों के लिए हिंडन एयरपोर्ट एक प्रमुख उड़ान भरने का समय बिंदु बनेगा।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल
एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और एयर ट्रैवल को अधिक किफायती और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह नई सेवाएं यात्रा को तेज और सुगम बनाएंगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो इन गंतव्यों के बीच नियमित यात्रा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited