Air India Express Flight Offers: मात्र 1606 रुपये में भरें उड़ान, जानें टिकट बुकिंग और यात्रा की तारीख

Air India Express flight Offers: त्योहारी सीजन में एयर इंडिया एक्सप्रेस सस्ते में देश के कई शहरों में उड़ान भरने का मौका दे रही है। इसके लिए फ्लैश सेल ( Air India Express Flash sale) की शुरुआत की है। जानिए कब कितने में टिकट बुकिंग शुरू हो रही है और कब यात्रा कर सकेगें।

Air India Express Flight Offers

एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही है सस्ती उड़ान का ऑफर

Air India Express flight Offers: त्योहारी सीजन चल रहा है, कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ‘फ्लैश सेल’ के साथ त्योहार का स्वागत किया है, जिसके जरिए यात्री कम कीमत पर देश के प्रमुख शहरों के बीच उड़ान भर सकते हैं। जिसमें गुवाहाटी-अगरतला, कोच्चि-बेंगलुरु, चेन्नई-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-हैदराबाद और कई अन्य रूटों पर प्रमुख बुकिंग चैनलों पर 1606 रुपये से शुरू होने वाले किराए का ऑफर किया है।

टिकट बुकिंग और यात्रा की तारीख

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लैश सेल 27 अक्टूबर, 2024 तक की बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसमें यात्रा की तारीखें 1 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक हैं। यह उन यात्रियों के लिए एक शानदार अवसर है जो नई जगह जाकर त्यौहारों का आनंद लेना चाहते हैं।

लाइट किराया ऑफर

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी वेबसाइट airindiaexpress.com पर लॉग-इन सदस्यों के लिए 1456 रुपये से शुरू होने वाले अतिरिक्त छूट के साथ-साथ ‘शून्य सुविधा शुल्क’ (Zero Convenience Fee) के साथ विशेष एक्सप्रेस लाइट किराए (exclusive Xpress Lite fares) की भी घोषणा की।

ये सुविधा भी मिलेगी

एक्सप्रेस लाइट किराए में अतिरिक्त 3 किलो केबिन बैगेज को मुफ्त में प्री-बुक करने का विकल्प और रियायती चेक-इन बैगेज दरें जैसे लाभ शामिल हैं। घरेलू उड़ानों पर 15 किलो के लिए 1000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर 20 किलो के लिए 1300 रुपये।

लॉयल्टी मेंबर्स के लिए बेनिफिट

एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ उड़ान भरने वालों के लिए लॉयल्टी मेंबर्स एक्सक्लसिव बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं, जिसमें बिजनेस क्साल की सीटों में अपग्रेड पर 50% की छूट शामिल है। एयरलाइन के बिजनेस क्लास के बराबर जिसमें 58 इंच तक की सीट पिच है।

हाल ही में बेड़े में शामिल हुए नए बोइंग 737-8 विमान यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाते हैं, क्योंकि हर हफ्ते एक नया विमान शामिल किया जाता है। लॉयल्टी मेंबर्स को गोरमेयर हॉट मील, सीट सिलेक्शन और एक्सप्रेस अहेड प्राथमिकता सेवाओं पर 25% की छूट भी मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited